NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोविडशील्ड को मिली हरी झंडी, इन 9 देशों ने यात्रा की दी अनुमति

भारत में कोविड रोधी टीका कोविडशील्ड लगवाने वाले और आने वाले वक़्त में यूरोपीय देश जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद यूरोप के 9 देशों ने सीरम इंस्टिट्यूट कोविडशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है। कोविडशील्ड का टीका लगवाने वाले लोग इन देशों (ऑस्ट्रिया, ग्रीस, स्पेन, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, एस्तोनिया, स्लोवेनिया, स्विट्ज़रलैंड) में जा सकेंगे।

एस्तोनिया ने कहा कि कोविडशील्ड समेत जिन वैक्सीन को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, उन वैक्सीन को लगवाने वाले उनके देश आ सकते है।
ग्रीन पास का मामला उठने के बाद भारत सरकार ने यूरोपीय देशों से बात की थी। सरकार ने यूरोपीय संघ सदस्य देशों से कहा था कि वे कोविडशील्ड और कोवैक्सीन को अपने-अपने देशों में मान्यता देने पर विचार करे, जिससे इन्हे लगवाने वाले भारतीय यूरोप जा सके।

यूरोपीय संघ के देशों में गुरुवार यानी 1 जुलाई से ग्रीन पास सिस्टम शुरू हो गया है।

यूरोपीय संघ की डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र ग्रीन पास जिसके तहत कोविड-19 महामारी के दौरान स्वतंत्र आवाजाही की अनुमति होगी। यात्री एक देश से दूसरे देश आसानी से जा सकते है और उन्हें क्वारंटाइन होने की भी जरुरत नहीं होगी।