कोवैक्सीन ने जारी किया थर्ड फेज का ट्रायल रिजल्ट, कोरोना के गंभीर संक्रमण में 93% तक कारगर
पूरे विश्व भर में दहशत फ़ैलाने वाले खतरनाक डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन को असरदार पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन गंभीर संक्रमण से बचाने के लिए 93.4% प्रभावी है | जिन मरीजों में इसके लक्षण नहीं है, उन पर यह वैक्सीन 63.6% प्रभावी है।
भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कोवाक्सिन के तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है और साथ ही उसके रिजल्ट भी जारी कर दिए है।
इन परिणामों में बताया गया है कि यह वैक्सीन गंभीर मरीजों और डेल्टा वैरिएंट के मरीजों पर भी प्रभावशाली है ।
भारत बायोटेक ने तीसरे फेज़ के ट्रायल के परिणाम के बाद बताया कि कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन ओवरऑल 77.8% कारगर है।
बताया गया है कि कोवैक्सीन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8% प्रभावशाली है, हालाँकि 60 साल से कम में यह 79.4% प्रभावी है | गंभीर संक्रमण के मरीजों में यह 93.4% कारगर है। थर्ड फेज़ के ट्रायल के दौरान करीब 99 वालंटियर्स में गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखे गए है।
थर्ड फेज के ट्र्रायल में कुल 24419 वॉलंटियर्स शामिल हुए. इनमें से 12221 लोगों को असली वैक्सीन दी गई, जबकि 12198 को प्लेसिबो दी गई । कोवैक्सीन के थर्ड फेज ट्रायल में 16973 लोगों को दो डोज लगने के 2 हफ्ते तक फॉलो अप किया गया ।