नयी पहल: प्लास्टिक की बोतल की जगह अब आए इको-फ्रेंडली बोतल
हैदराबाद के एक स्टार्ट-अप ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक एहम कदम उठाया है। प्लास्टिक के बढ़ते कचरे और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक की बोतल की जगह पानी के इको -फ्रेंडली बोतल पेश किये गए है। तकनीकी विशेषज्ञ सुनीथ तातिनेनी और चैतन्य अयिनपुडी ने प्लास्टिक के कचरे को कम करने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप कैरो वाटर शुरू किया है।
हैदराबाद और उसके आसपास के कुछ होटल और हॉस्पिटल्स ने पानी की प्लास्टिक बोतलों को इको-फ्रेंडली बोतल से बदलना शुरू कर दिया है।
कैरो वाटर के संस्थापक सुनीत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक व्यक्ति जो लम्बी यात्रा करेगा वह कम से कम एक लीटर पानी की पांच बोतलें जरूर खरीदेगा।
इन प्लास्टिक की बोतलों में से 10 प्रतिशत से भी कम रिसाईकल हो रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है इसलिए हमने इस मुद्दे का समाधान खोजने के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग करके पानी पैक करना शुरू कर दिया है। ये बॉक्स और बैग इको फ्रेंडली है जिन्हे रिसाइकल किया जा सकता है।
यह बोतल दो वेरिएंट एक 5 और एक 20 लीटर में मौजूद है। 5 लीटर वाले बोतल की कीमत 75 रूपए और 20 लीटर के बोतल की कीमत 120 रूपए है।