सुप्रीम कोर्ट में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में देश में बढ़ रहे जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए याचिका दायर की गयी है, जिसकी सुनवाई आज 5 जुलाई को होगी।
जनसंख्या विस्फोट को देश की 50 फीसदी समस्याओं का मुख्य कारण बताते हुए यह याचिका फ़िरोज़ बख्त अहमद नामक एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है।
इस याचिका में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नियम और दिशानिर्देश बनाने की आग्रह की गयी है। सुप्रीम कोर्ट से से सरकारी नौकरियों, सुविधाओं, वोट देने और चुनाव लड़ने के लिए दो बच्चों की नीति को लागू करने का आग्रह किया गया है।
देश में ज्यादातर समस्यायों का कारण जनसंख्या विस्फोट है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस समस्या को कम करने के लिए अभी तक कोई कठोर कानून नहीं बनाए गए है। यह दलील सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के एक जनहित याचिका के जवाब में दाखिल याचिका में दी गयी।
इस याचिका में कहा गया है कि जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन संविधान में सातवीं अनुसूची 20ए की लिस्ट 3 का भाग है इसलिए केंद्र सरकार जनसंख्या विस्फोट को कम करने के लिए सख्त कानून और नियम बना सकता है। जबकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी सख्त कानून बनाने के लिए उचित कदम नहीं उठाये गए है।