बिहार: राजद के हुए 25 साल पूरे, कार्यकर्ताओं को आज सम्बोद्यित करेंगे लालू
राष्ट्रीय जानता दल (राजद) के 25 साल पूरे होने ही ख़ुशी में आज पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | इस कार्यक्रम में लालू यादव पूरे 3 साल बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नज़र आएँगे |
यह एक वर्चुअल कार्यक्रम होगा, जिसका उद्घाटन स्वयं लालू यादव करेंगे और फिर कार्यकर्ताओं को सम्बोद्यित करेंगे |
इस कार्यक्रम को लेकर पटना के राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमे लालू यादव की भी तस्वीर है | एक लम्बे इंतज़ार के बाद आज कार्यकर्ताओं को लालू यादव को सुनने का मौका मिलेगा |
तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव को जन- जन का नेता बताते हुए कहा कि वे देशवासियों के दिल में वास करते हैं |
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा,”वे गरीब, पीड़ित और वंचितों की आवाज़ हैं, इन वर्गों के अधिकार की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया है | आप सभी लोग उनके विचारों को समझें और समाज के सभी वर्ग, तबके के उत्थान के लिए संघर्ष करें | आपकी सरकार बनेगी तब सबको सम्मान और अधिकार मिलेगा|”