NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जल्द ही रूसी टीका स्पुतनिक वी को सरकारी अस्पतालों में पहुंचाने की योजना, मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी

भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है, जिसमें भारतीय टीका कोवाक्सिन और कोविशिलङ का इस्तेमाल कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

वही निजी अस्पतालों में शुल्क लेकर स्पुतनिक वी लगाई जा रही है। लेकिन अब जल्द ही सरकारी अस्पतालों में भी मुफ्त में स्पुतनिक टीकाकरण होगा।

“टाइम्स ऑफ इंडिया” की खबर के अनुसार स्पुतनिक मुफ्त में दी जाने वाली तीसरी टीकाकरण बनने वाला है।

सरकार के कोरोना कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बताया की सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में रूसी टीकाकरण लगाने की तैयारी जारी है।

डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि अभी इसकी सप्लाई कम है और सरकार इसकी सप्लाई बढ़ाने के इंतज़ार कर रही है।

इसके बाद जल्द ही स्पुतनिक मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी। साथ ही डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि इस टीकाकरण को ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचाने के इंतज़ाम किये जाएंगे।

कोरोना महामारी के खिलाफ दो डोज वाली ये वैक्सीन 91.6 फीसदी कारगर है। पैनेशिया बायोटेक की तरफ से तैयार स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप को रूस में गामालेया केंद्र भेजा गया था, जहां उसका क्वालिटी कंट्रोल चेक हुआ। वहीं कंपनी ने कहा कि बद्दी में तैयार की गई पहली खेप ने रूस के गामालेया केंद्र और भारत में सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी, कसौली में क्वालिटी कंट्रोल के सभी जांचों को सफलतापर्वक पास कर लिया है।