NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मोदी कैबिनेट का होगा विस्तार, 19 से 20 नए मंत्रियो को मिल सकती है जगह

मोदी सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल में मत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है | सूत्रों की मानें तो 19 से 20 नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है |

माना जा रहा है कि मोदी सरकार के कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं | मोदी सरकार-2 के गठन को दो साल से अधिक समय बाद होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार पर पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए वहां के जातिगत और राजनीतिक समीकरण की छाप भी नजर आ सकती है |

जानकारी के मुताबिक मोदी कैबिनेट का पहला विस्तार बुधवार (7 जुलाई) को हो सकता है | मना जा रहा है कि जिन राज्यों में 2020 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में प्राथमिकता दी जाएगी |

पिछले दो दिन, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर लम्बी बैठकें हुई हैं | सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों को गोपनीय रखा गया है |

सूत्रों के मुताबिक, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मनोज तिवारी को भी मंत्री बनाए जाने की आशंका है |

केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल 81 सदस्य हो सकते हैं, वर्तमान में जिनकी संख्या 53 है | सूत्रों के अनुसार बुधवार (7 जुलाई) को मंत्रिमंडल का विस्तार करने के साथ ही केंद्र सरकार के स्टाफ के डीए /डीआर का भी फैसला लिया जा सकता है |