NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टोक्यो ओलिंपिक: ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे मनप्रीत सिंह और मैरी कॉम

जापान की राजधानी टोक्यो में जुलाई 23 से ओलिंपिक खेलों का आयोजन होना है। ये खेल पिछले वर्ष 2020 में होने थे लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया।

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने ये जानकारी दी है कि भारत की तरफ उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक विश्व चैंपियन मुक्केबाज़ मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह होंगे।

वहीं पहलवान बजरंग पूनिया को टोक्यो ओलिंपिक के समापन समारोह जो 8 अगस्त को होगी उसके लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है।

पहली बार ओलम्पिक में दो ध्वजवाहक होंगे। अंतराष्टीय ओलिंपिक समिति ने पिछले वर्ष ही कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया था कि उद्घाटन समारोह में दोनों जेंडर के ध्वजवाहक रहेंगे ।

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मीडिया से कहा कि ऐसा लैंगिक समानता को आश्नस्त करने के लिए किया गया है। पिछले ओलिंपिक खेलों में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भारत के ध्वजवाहक थे।