मोदी के नए मंत्रिमंडल विस्तार में किसको मिलेगी जगह, सुबह कौन-कौन प्रधानमंत्री के दफ्तर पहुँचे

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 6 बजे होना है। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यालय में होने वाला पहला बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार है। इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में स्थानीय संतुलन बनाने की कोशिश होगी, जिसमें युवाओं को मौका मिल सकता है। साथ ही साथ महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। आज सुबह से मोदी के दफ्तर में हलचल चल रही है।

इस मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्रियो को शामिल करने के साथ कुछ नेताओ को तरक़्क़ी भी मिलने की संभावना है। अनुराग ठाकुर, जी.किशन रेड्डी, परुषोतम रूपला को कैबिनेट में तरक़्क़ी मिल सकती है।

आज सुबह से मोदी के दफ्तर में हलचल चालू है। कई नेता उनसे मिलने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उनके दफ्तर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल,अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, अजय मिश्रा, सुनीता दुग्गल, भागवत करा, भारती पवार -यह नेताए सभी आज मोदी के दफ्तर पंहुचे।

अगले साल राज्यों के विधानसभा चुनाव होंगे जिसकी वजह से मंत्रिमंडल विस्तार पर ध्यान किया जा रहा है और साथ ही मिशन 2024 के हिसाब से टीम भी तैयार की जा रही है। इसी कारणवश मंत्रिमंडल विस्तार में आज युवाओं को मौका मिलेगा और साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय के नेताओं को जगह मिल सकती हैं।