लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीज़ल हुआ महंगा, 100 के पार हुआ पेट्रोल-डीज़ल
आम जनता की जेब पर एक बार फिर मार पड़ी है। पेट्रोल, डीजल आज और महंगा हो गया. पेट्रोल आज 35 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो गया है। दिल्ली में इंडियन ऑयल पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। देश के सभी बड़ी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत:
1. मुंबई में आज पेट्रोल 106.59 रुपये और डीजल 97.18 रुपये प्रति लीटर
2. कोलकाता में आज पेट्रोल 100.62 रुपये और डीजल 92.65 रुपये प्रति लीटर
3. चेन्नई में आज पेट्रोल 101.37 रुपये और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर
4. भोपाल में आज पेट्रोल 108.88 रुपये और डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर
5. बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर
6. पटना में आज पेट्रोल 102.79 रुपये और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर
7. चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 96.70 रुपये और डीजल 89.25 रुपये प्रति लीटर
8. लखनऊ में आज पेट्रोल 96.67 रुपये और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर
9. रांची में आज पेट्रोल 95.70 रुपये और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर
किसान मोर्चा ने कहा, ‘संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे भारत में गुरुवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे के लिए डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। ‘
पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 100 पार किन-किन राजियो में है ?
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है और डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानो पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है।