NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ड्रैगन फ्रूट: एक बार लगेगी लागत, 25 साल तक मुनाफा

ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है जो स्वाद में मीठा और ताजगी भरा होता है। यह फल वियतनाम, चीन और श्रीलंका में बहुत लोकप्रिय है।

विदेशी फल की खेती अब भारत में भी हो रही है, यूपी के बाराबंकी इलाके में बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है।

इस फसल में केवल एक बार निवेश के बाद पारंपरिक खेती के मुकाबले लगभग 25 वर्षों तक इससे आमदनी हो सकती है।

यह फल बहुत लाभकारी होता है, और इसके बहुत फायदे भी हैं। यह फल डाइबिटीज, कोलेस्ट्रोल और ह्रदय सम्बंधित रोगियों के लिए रामबाण दवा का काम करती है। इसी खाने से बुढ़ापे का असर भी कम होता है। इसलिए इसे पोषण का पावर हाउस भी कहा जाता है।

भारतीय बाजारों में ड्रैगन फ्रूट की कीमत 300-400 रूपए प्रति किलो है।

यूपी के बाराबंकी के गया प्रसाद पहले ऐसे किसान है जिन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती किया था लेकिन अब उनकी खेती देख कई और किसान भी ड्रैगन फ्रूट की खेती करने लगे है।

मीडिया से बातचीत के दौरान गया प्रसाद ने बताया कि एक एकड़ जमीन में इस फल के पौधे लगाने में लगभग 4 से 5 लाख रूपए खर्च होते है। फिर एक बार कड़ी मेहनत के बाद जब ये पौधे तैयार हो जाते है तो, इसमें अगले साल से फल आने शुरू हो जाते है। इसके पौधे जून से लेकर दिसंबर तक फल देते है। ड्रैगन फ्रूट के एक पौधे से 8 से 10 फल मिलते है।

किसान गया प्रसाद ने ये भी बताया कि पहले साल लागत लगी और बाकी देखरेख में खर्च आया, उसके बाद मुनाफा ही मुनाफा है।

गया और उनके भाइयों ने ड्रैगन फ्रूट की खेती कर दूसरे किसानो को भी तरक्की की नयी राह दिखाई है।