मनीष सिसोदिया से डर गई योगी सरकार?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी के बुलावे पर लखनऊ गए हैं। इस बात का ऐलान उन्होंने सुबह ही अपने ट्वीटर अकाउंट से किया। उन्होंने लिखा कि “केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल पर योगी जी के मंत्री जी द्वारा खुली बहस के आह्वान पर मै आज लखनऊ में रहूँगा। उम्मीद है बहस की चुनौती देने वाले मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी योगी जी द्वारा कायाकल्प किए 10 स्कूलों की लिस्ट लेकर ज़रूर आएँगे जहां इंफ़्रास्ट्रक्चर, रिज़ल्ट आदि में सुधार हुए हों।
केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल पर योगी जी के मंत्री जी द्वारा खुली बहस के आह्वान पर मै आज लखनऊ में रहूँगा. उम्मीद है बहस की चुनौती देने वाले मंत्री @SidharthNSingh योगी जी द्वारा कायाकल्प किए 10 स्कूलों की लिस्ट लेकर ज़रूर आएँगे जहां इंफ़्रास्ट्रक्चर, रिज़ल्ट आदि में सुधार हुए हों
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2020
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले योगी सरकार में मंत्री रहे सतीश द्विवेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दिल्ली बनाम यूपी मॉडल पर बहस करने कि चुनौती दी थी। उनकी चुनौती को स्वीकारते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वे 22 तारीख को लखनऊ में रहेंगे और सतीश द्विवेदी से खुले मंच पर बहस करेंगे।
पीछे हट गए सिद्धार्थ नाथ सिंह
भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह को लेकर मनीष सिसोदिया ने लिखा कि मैं केजरीवाल बनाम योगी मॉडल पर खुली बहस के लिए लखनऊ आए थे। लेकिन आप तो पीछे हट गए
इस दौरान मनीष सिसोदिया आप नेताओं से भी मिले साथ ही। साथ ही उन्होंने कहा कि वे यूपी के सरकारी स्कूलों की हालत देखने जा रहे थे। लेकिन योगी सरकार ने पुलिस लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।
शिक्षा मंत्री @drdwivedisatish जी आपने तो पुलिंस बल लगाकर मुझे अब स्कूल के रास्ते में रोक रहे हैं. आपने तो कहा था हमारे स्कूल देख लीजिए.
लखनऊ में ही आपके स्कूलों की पोल खुलने से आप घबरा गए और पुलिस लगाकर रास्ते में ही रोक लिया. https://t.co/1evKoddWWB
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2020
Mamta didi to call for joint rally in January along with SharadPawar, Arvind Kejriwal and MK Stalin