सीएनजी में आने वाली है मारुति की ये बेस्ट सेलिंग कार
पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से ग्राहक अब सीएनजी गाड़ियों पर फोकस कर रहे हैं। इसलिए धीरे-धीरे सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। मारुति सुजुकी की सीएनजी पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां हैं. लेकिन अब कंपनी के इस पोर्टफोलियो में एक और नाम जुड़ने जा रहा है।
मारुती डिज़ायर पेट्रोल-डीज़ल पर चलती है और भारत में अधिक बिकने वाली यह गाड़ी है। भारत में बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों में मारुती सुजुकी ने मारुती डिज़ायर को सीएनजी में प्रक्षेपण करेने का फैसला लिया है।
जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
हाल ही में मारुती सुजुकी ने पहले भी कई गाड़ियां निकाली हुई है जो लोगों को फायदा कर रही है, इस बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दाम में । इन गाड़ियों में सीएनजी लगी आती है जिनका नाम मारुती सुजकी सेलेरियो, एस-प्रेसो, अर्टिगा, ऑल्टो800, ईसीओ, वैगन आर है।
मारुती सुजुकी ने मारुती डिज़ायर को सीएनजी में लाएगी जिसका परिक्षण शुरू हो गया है। साथ ही मारुती कंपनी ने बताया कि डिज़ायर की डीज़ल गाड़ी को बनाना बंद कर दिया है। मारुती डिज़ायर में सीएनजी को लगाने के साथ उसके स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन पर भी काम करेगी। इस गाड़ी में एक माइक्रो स्विच दिया गया है , जिससे सीएनजी भरते समय गाड़ी बंद होकर उसे शुरू नहीं होने देता।
सितम्बर 2020 में सीएनजी गाड़ियों की बिक्री 1.57 लाख से ज्यादा पर यूनिट हो गई थी। इस महीने मारुती ने वैगन आर के सीएनजी गाड़ी पर 34,000 रुपए तक छूट दी है। एस-प्रेसो के सीएनजी गाड़ी पर 33,000 रुपए छूट है। टूर इस के सीएनजी गाड़ी पर 40,000 रुपए की छूट है। सेलेरिओ के सीएनजी गाड़ी पर 18,000 रुपए की छूट मिल रही है।
जिन्होंने सीएनजी की गाड़ी लेने का सोचा है वो इस मौके को ना गवाए।