यूपी और गुजरात के अखबारों में दिल्ली सरकार का फुल पेज विज्ञापन, क्या है वज़ह?
दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। इसके लिए आप ने गुजरात और उत्तर प्रदेश में दिल्ली सरकार का विज्ञापन छपवाया है। यानी दिल्ली सरकार की नीतियों के जरिए यूपी और गुजरात के लोगों को साधने की कोशिश हो रही है।
विज्ञापन में कहा गया है कि इस योजना के माध्यम से दो प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें पहली 2500 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता और दूसरी एक मुश्त 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि सहायता शामिल है। विज्ञापन में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी छपी है।
गुजरात के अखबारो में दिल्ली सरकार ने एक विशाल विज्ञापन छपवाया है जिसमे कोरोना संकट के समय जिन लोगो ने अपनी जान गवाई है उनके परिवारों को दिल्ली सरकार आर्थिक रूप से मदद कर रही है और उसकी पूरी जानकारी उस विज्ञापन दी है।
पिछले साल गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुश्किल से जीत हासिल की थी। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को अच्छे तरह से टक्कर दी थी। लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली थी।
आम आदमी पार्टी भी अब अगले साल होने वाले विधानसभा चिनाव में हिस्सा लेने की सोची है और अभी से अपनी योजनाए बना शुरू कर दी है।
आम आदमी पार्टी की अब हर राज्य में नज़र जा रही है और बतया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी अब गुजरात के आलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।