NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अहमदाबाद में भगवान जगन्‍नाथ की 144वीं रथयात्रा, मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भगवान जगन्नाथ की 144 वीं रथयात्रा से पहले भगवान के दर्शन किए एवं पहिंद विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगला आरती कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लगातार पांचवी बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की पहिंद विधि की, रूपाणी ने सोने की झाड़ू से रथयात्रा के आगे बुहारकर रथ यात्रा की शुरुआत की, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल एवं गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी उनके साथ मौजूद रहे।

कोरोना के कारण श्रदालुओ को इस साल रथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। श्रदालु टीवी पर इस यात्रा को देख पाएंगे।

इससे पहले, शनिवार शाम को गुजरात के ग्रह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह ने रथयात्रा के 19 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर सुरक्षा की जांच पड़ताल की थी। ग्रह मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात पहुंचे थे। रविवार को उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों, आदि में भाग लिया।

मंगला आरती के बाद अमित शाह गाँधी नगर के गांव नारदीपुर में कई योजनाएं शुरू करने के लिए जाएंगे।

अमित शाह इस दौरान नटिनॉल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी पर महिला सुरक्षा पर आयोजित एक कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होंगे।