टोक्यो ओलंपिक रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एथलीट्स के साथ की चर्चा, दिया बिना दबाव खेलने का गुरुमंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स के साथ चर्चा की। इस दौरान उनका उत्साह वर्धन किया। चर्चा के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और सभी को बिना दबाव के खेलने का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि, ”पूरे देश को आपसे उम्मीदें हैं और आप लोग देश का नाम रोशन करेंगे।”

पीएम मोदी ने कहा कि, ”आप सभी को उम्मीदों के बोझ से दबाव महसूस नहीं करना। आप सभी अपना 100 प्रतिशत देकर मेडल जीतने की कोशिश करें। उम्मीद है कि आप इस बार देश के लिए मेडल लाएंगे। आप सभी को बहुत शुभकामनाएं। पूरे देश के लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप सभी जापान में जमकर खेलें।”

पीएम मोदी ने एथलीटों से पूछे यह सवाल

पीएम मोदी ने इन खिलाड़ियों से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने तीरंदाज दीपिका कुमारी से कहा कि, ”मैंने आपके बचपन की कहानी सुनी है कि आपकी तीरंदाजी की शुरुआत आम तोड़ने के साथ हुई। इस पर आपका क्या कहना है?” पीएम मोदी के इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि उन्हें बचपन में आम तोड़ना काफी पसंद था। इसके अलावा चर्चा में शामिल प्रवीण कुमार जाधव, नीरज चोपड़ा, मैरीकॉम, पीवी सिंधु, आशीष कुमार, शरद कमल, इला, वीनेश फोगाल और मनप्रीत से भी बात की।.

पीएम मोदी ने तीरंदाज प्रवीण कुमार जाधव से चर्चा के दौरान पूछा कि, ”आपकी ट्रेनिंग पहले एथलेक्टिस के लिए हुआ था, फिर आप तीरंदाज कैसे बन गए?” इसके जवाब में प्रवीण ने बताया कि वे उनके फिजिकली वीक होने की वजह से कोच ने आर्चरी के लिए प्रेरित किया। और उन्हें कुछ हासिल करना था ऐसे में उन्होंने आर्चरी में मन लगाया और आज वे इसमें महारथ हासिल कर चुके हैं।

बता दें कि भारतीय एथलीट्स का दल 17 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक गेम्स के लिए रवाना होगा। यह ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू कर 8 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार 126 भारतीय एथलीट टोक्यो ओलंपिक में शामिल होंगे।