NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, mpbse.nic.in पर कर सकेंगे चेक

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस वर्ष विद्यार्थियों का परिणाम प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया जा रहा है।

एमपी बोर्ड ऑफ़ माध्यमिक शिक्षा ने आज रिजल्ट जारी करने की बात ट्विटर पर दे दी थी। एमपी बोर्ड का रिजल्ट mpbse.nic.in पर आज शाम जारी किया जाएगा।

10वी के छात्रों का रिजल्ट मिड-टर्म , यूनिट टेस्ट और इंटरनल एसेस्मेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। इस रिजल्ट को तैयार करने के लिए बोर्ड ने 50-30-20 फार्मूला अपनाया है। जिसका मतलब 50% प्री-बोर्ड के नम्बरों को दिया है। 30% यूनिट टेस्ट के नम्बरो को दिया है और 20% इंटरनल एसेस्मेंट नम्बरो के आधार पर दिए गए है।

छात्रों को आज अपने रिजल्ट आने की ख़ुशी और घबराहट हो रही है। मध्य प्रदेश में आज 14 जुलाई को शाम में 4 बजे से रिजल्ट जारी होगा। सभी बच्चो को रिजल्ट की शुभकामनाएं।

एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 के छात्रों के परिणाम ऐसे होगे तैयार –

– प्रत्येक परीक्षार्थी की अर्द्धवार्षिकी परीक्षा/प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट, यूनिट टेस्ट, एवं आंतरिक मूल्यांकन अंक शालाओं में उपलब्ध है। प्रत्येक विषय के 100 अंकों में से प्राप्ताकों को ओएमआर शीट में भरा जाएगा।

-आंतरिक मूल्यांकन के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन के अंक भरने के लिए स्कूलों को ओएमआर शीट भेज दी है। प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय में 100 में से 20 अंक दिए जाएंगे।

– अर्धवार्षिक के लिए 50 फीसदी अधिभार और यूनिट टेस्ट के लिए 30 फीसदी अधिभार दिया जाएगा। इस प्रकार यदि छात्र को 100 में कुल 80 अंक प्राप्त होते हैं तो ओएमआर शीट में 16 अंक भरने होंगे।