माता-पिता बच्चों के लिए सबसे बड़ा तोहफा

बच्चों के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा कोई तोहफा है तो वो हैं माता-पिता। क्योंकि माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के पीछे खड़े रहते हैं। कुछ अच्छा होने पर खुशियां बांटते हैं तो मुश्किल आने पर दीवार की तरह अपने बच्चों के लिए खड़ेे रहते हैं। शायद इसलिए ही कहा जाता है कि किसी भी इंसान को उसके मां-बाप से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता है। माता-पिता अपने बच्चों पर पूरी जान न्योछावर कर देते है। उन्हें हर वो चीज़ देते है जो बच्चों को चाहिए होती है।

मगर कभी-कभी बच्चों की हर ख्वाइश पूरी करते हुए हम लोग यह भूल जाते है की बच्चे थोड़ी चीज़ो में एडजस्ट नहीं कर पाएंगे। और उसी चक्कर में हम उनकी मन चाही सारी चीज़े देते है। माता-पिता आज कल के दौर मे अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते और ज्यादा चीज़े सीखा नहीं पाते है।

पहले के ज़माने में माता-पिता अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिता कर कुछ सिखाते थे , पढाई में मदद करते थे और आज कल के माता-पिता अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते। आप कोशिश करे की अपने बच्चों को बड़ो की इज़्ज़त करना और अच्छी आदते सिखाए ताकि वे भी अपनी ज़िन्दगी सरल भाव से जियें।

भारत में रहने वाला हर व्यक्ति संस्कार और इज़्ज़त को महत्व देता है। बच्चों की परवरिश अच्छे से करनी चाहिए ताकि वे आपके सिखाए संस्कार अच्छी तरह इस्तेमाल करे । यदि एक परिवार में दो बच्चे है और दोनों बच्चों को एक जैसे संस्कार सिखाए गए है, पर एक बच्चा शैतान है और एक बच्चा संस्कारी है तो दोनों अपनी-अपनी जगह सही है । यदि समय आने पर दोनों बच्चों ने अपने अच्छे संस्कार दिखाए तो इसका मतलब उनकी परवरिश अच्छी हुई है।

माता-पिता को जितना हो सके अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए। बच्चों से पूछना भी ज़रूरी है कि आज के दिन में वे क्या करेंगे , स्कूल में क्या हुआ ताकि उन्हें लगे कि कोई हमारे ऊपर ध्यान दे रहा है और वे सही राह पर चलते रहे।

पहले जहां बड़ी कक्षा में जाने पर बच्चों की संगत और उनके व्यवहार को लेकर चिंता करने की ज़रूरत पड़ती थी ।अब तो पहली-दूसरी कक्षा से ही उनकी हर हरकत, उनके हर व्यवहार को बारीकी से परखने की ज़रूरत है ।

पढ़ाई पर बच्चे अपना पूर फोकस रखें और बेहतर होगा कि क्रिएटिव गतिविधियों में व्यस्त रहे ताकि वह इंटरनेट और टीवी पर कम से कम समय बिताएं। सबसे महत्वपूर्ण है बच्चे का विश्वास आप पर बना रहे क्योंकि अगर यह विश्वास रहेगा तभी वह आपसे हर बात शेयर करेगा।