NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सदियों का बनाया, पलों में मिटाया : जानिए राहुल गांधी ने यह क्यों और किसके लिए कहा

केंद्र सरकार पर हमेशा हमलावर रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार तीखा हमला बोला। वह लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर ही रहे हैं लेकिन उन्होंने आज एक साथ कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कोरोना वैक्‍सीन की कमी, एलएसी (लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल), बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्‍याओं को लेकर ट्वीट किया।

उन्होंने आज कुछ अलग ही अंदाज में लिखा, “सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया।” राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में किसी के नाम का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन उनके लिखावट को पढ़कर ये समझा जा सकता है कि उनका इशारा केंद्र की मोदी सरकार की तरफ था।

हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में हुए कई बड़े बदलाव पर भी राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला था। खासकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर सवाल किया था।

उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लिखा था, “इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी।” बता दें कि राहुल गांधी लगातार देश में वैक्सीन की कमी का और धीमी वैक्सीनेशन प्रोसेस का मुद्दा भी उठा रहे हैं।

उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर तंज भी कसा था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने सवाल करते हुए हैशटैग ‘व्हेयर आर वैक्सीन्स’ यानी वैक्सीन कहां हैं लिखा। राहुल गांधी के इन सभी ट्वीट पर बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं।