महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज, शिक्षा मंत्री ने जारी किया वीडियो
महाराष्ट्र स्टेट ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वी कक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। आज महाराष्ट्र के 10वी के छात्रों का इतंज़ार ख़तम होगा। रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी होगा।
राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने खुद महाराष्ट्र क्लास 10 रिजल्ट 2021 की डेट और टाइम की घोषणा की है। महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 को की जाएगी।
वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं का ऑनलाइन रिजल्ट तैयार किया है। परिणाम की घोषणा 16 जुलाई 2021 को दोपहर 1 बजे की जाएगी।
रिजल्ट कैसे बनाया गया ?
एसएससी बोर्ड ने छात्रों के 9वी और 10वी के नम्बरों को मिला कर, रिजल्ट जारी किया है। जिनमे से 9वी और 10वी कक्षाओं के 50 प्रतिशत नम्बरों को महत्व दिया है।
महराष्ट्र एसएससी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। result.mh-ssc.ac.in या mahasscboard.in पर जो छात्र इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे, वे अपने इन वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते है।
आपको बता दें, इस वर्ष कोरोना माहमारी के कारण एसएससी बोर्ड ने सभी परीक्षाएं रद्द कर दी थी।