भारत में लॉन्च हुई 2021 लैंड रोवर डिस्कवरी गाड़ी, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे हाइटेक फीचर्स

2021 लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। लैंड रोवर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 2021 डिस्कवरी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.06 लाख रुपये रखी है।

इनमें नई डिजाइन लैंगवेज, तकनीक और इम्प्रूव्ड इंजन शामिल हैं। भारतीय बाजार में 2021 डिस्कवरी फेसलिफ्ट का वोल्वो एक्ससी90, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और ऑडी क्यू 7 जैसी गाड़ियों से कड़ा मुकाबला है। कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर देगी ।

यह गाड़ी में 3 इंजन में उपलब्ध है। इसमें 2 लीटर का 4 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन जो 296 bhp की मैक्सिमम पावर है और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका दूसरा इंजन 2 लीटर का 4 सिलिंडर वाला डीजल इंजन जो 355 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका तीसरा इंजन 3 लीटर का 6 सिलिंडर वाला डीजल इंजन जो 296 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें 11.4-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पुराने वर्जन के मुकाबले 48 प्रतिशत बड़ा और 3 गुना ज्यादा ब्राइट है। इस एसयूवी में 12.3-इंच का डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो हाई-डेफिनेशन 3 डी मैपिंग को सपोर्ट करता है और कस्टमाइसेबल इंटरफेज ऑप्शन्स के साथ आता है। इसमें कैबिन एयर आयोनाइजेशन के साथ पीएम 2.5 एयर फिल्ट्रेशन तकनीक दी गई है। इसमें नया पिवि प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ओटीए अपडेट्स दिए गए हैं।

बता दें कि कंपनी ने अपनी इस अपडेटेड प्रीमियम कार को पिछले साल नवंबर महीने में पेश किया था। मगर 2021 लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट में कई हल्के बदलाव किए गए है।