जल्द फिल्म डायरेक्ट करते नजर आएंगे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निर्देशक के रूप में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मनीष ने शनिवार 17 जुलाई को इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीष मल्होत्रा के निर्देशन में पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत होगी। जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी जैसे बॉलीवुड सितारों और कई अन्य लोगों ने मनीष मल्होत्रा को उनके पहले निर्देशन के लिए बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की।
पिछले साल फरवरी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा था कि सिनेमा उनका पहला प्यार है और वह जल्द फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं। मल्होत्रा ने कहा कि अगर वे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर नहीं होते, तो वह एक निर्देशक बन जाते क्योंकि उन्हें फिल्म मेकिंग की अच्छी समझ है।
मनीष ने ‘लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2020’ के एक सेशन में कहा था- “फिल्में मुझे हमेशा से पसंद हैं। उन्होंने मुझे सब कुछ दिया है और मैं फिल्मों का आनंद लेता हूं। मैं एक स्टोरीटेलर हूं और फिल्में कहानी कहने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रूप हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं वास्तव में एक फिल्म निर्देशक बनना चाहता था। अगर मैं एक डिजाइनर नहीं होता, तो मैं एक फिल्म निर्देशक के रूप में 100 प्रतिशत होता।”
डायरेक्टर बनने की ख़ुशी में अभिनेताओ ने मनीष मल्होत्रा को ढेर सारी बधाइयाँ देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा और श्रीदेवी की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस नई जर्नी के लिए बधाई हो @manishmalhotra05 फिल्मों को लेकर जो आपका ज्ञान है और प्यार है उसे देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती। मैं आपका जादू देखना चाहती हूं। ये बेहद खास होने जा रहा है।’
परिणीति चोपड़ा ने भी मनीष मल्होत्रा की इस खुशी के अवसर पर सोशल मीडिया पर लिखा ‘बधाई हो मनीष। इस नई जर्नी में आप लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’ नेहा धूपिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ‘बधाई हो, और आगे बढ़ो और शोहरत कमाओ।’ भूमि ने भी लिखा ‘बधाई हो, आपका जादू देखने के लिए बेकरार हूं।’
बचपन से ही मनीष मल्होत्रा को फैशन के प्रति काफी जुनून था। मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में एल्फिन्स्टन कॉलेज में पढ़ाई करते समय कुछ छोटे स्तर के मॉडलिंग एसाइनमेंट भी किए थे। मनीष मल्होत्रा ने बांद्रा में एक बुटीक इक्विनॉक्स में शामिल होकर फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में अपना योगदान दिया।
उन्होंने फिल्म ‘स्वर्ग’ में जूही चावला के लिए तीन ड्रेस डिज़ाइन किए थे जिसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री में छा गए। उसके बाद उन्होंने अभिनेताओं के ड्रेस डिज़ाइन करना शुरू कर दिया। मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी से काजोल, करीना कपूर खान, रवीना टंडन,ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।