NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: बारिश ने किया ट्रैफिक जाम और कई इलाको में भरा पानी

दिल्ली से मुंबई तक मौसम की मार पड़ी है। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक जाम है। दफ्तर जाने का वक्त है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली में सड़कों पर तो पानी जमा ही है दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाली NH-24 पर भी पानी भर गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राजधानी के प्रहलादपुर अंडर रेलवे ब्रिज में पानी भर गया है, जिसके कारण ट्रैफिक को एमबी रोड से मथुरा रोड की तरफ से मोड़ दिया है। सेंट्रल दिल्ली के फिरोजशाह रोड, कन्नॉट प्लेस, जंतर मंतर जैसे इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है।

दक्षिण दिल्ली के आर के पुरम और लाजपतनगर जैसे इलाकों में भी बारिश अब तक चल रही है। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, महिपालपुर समेत कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होती रहेगी।

दिल्ली में होली फैमिली अस्पताल से जामिया यूनिवर्सिटी जाने वाली सड़क पर पानी भरा हुआ है। वहीं, प्रहलादपुर अंडरपास में काफ़ी पानी जमा है। महिपालपुर अंडरपास में पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश आफत बनी है, जहां पानी भरने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।