NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
निकाल लें अपने पुराने कपड़े, लौट आए हैं ये 20 साल पुराने फैशन

आजकल की भाग-दौड़ की ज़िन्दगी में फैशन हर छह महीने में बदल रहा है। जो फैशन पुराना था, वो आज कल की युवाओ के लिए नया है और उनके दिलों को खुश कर रहा है। मगर युवाओं को यह नहीं पता कि आजकल के जो ट्रेंड के कपड़े चल रहे है, उन्हें पहले के ज़माने में लोग बहुत पसंद करते थे। आज के ट्रेंडी कपड़े साल 2000 में बहुत प्रसिद्ध हुए थे और आज फिर से उसी ज़माने के कपड़ों ने पुनर्जन्म लिया है।

अगर आपके पास पुराने कपड़े अभी भी रखें हैं, तो शायद उन्हें दोबारा पहनने का समय आ चुका है। क्योंकि कहते है ‘ओल्ड इस गोल्ड’ जो कभी मिटता नहीं। आइये चलिए जानते है 5 ट्रेंडी पुराने फैशन को।

1. बेल-बॉटम जींस

बेल-बॉटम जींस ने एक बार फिर से फैशन में प्रवेश किया है। इस जींस को पहनकर आपको काफ़ी स्टाइलिश महसूस होगा और साथ यह जीन्स आरामदायक भी होती है। इस जींस को आप किसी भी टॉप के साथ पहन सकते है।

2. विंटेज शर्ट

विंटेज शर्ट यानि पुरानी शर्ट, जो रेट्रो स्टाइल देती है। यह शर्ट् प्रिंटेड और पैटर्न में होती है। थोड़े समय पहले शर्ट केवल लड़के ही पहनते थे लेकिन अब विंटेज शर्ट फिर से शुरू हो गई है। सभी लोग इसे खूब पसंद कर रहे है और शर्ट को पहनने के कई तरीके शुरू भी हो गये है।

3. ढीली टी-शर्ट

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि यह क्या है। शर्ट तो सुना था मगर ढीली टी-शर्ट कौन सा कपड़ा है ? ढीली टी-शर्ट यानि जो आपकी टी-शर्ट का साइज है उससे एक या दो गुना बड़ा साइज होता है। इसे पहनने का एक तरीका है। आपकी जींस फिट है तो आप ढीली टी-शर्ट पहन सकते है। इससे आपका लुक बदल जाएगा। अब तो ढीली टी-शर्ट का चलन ऐसा हो गया है कि हर एक व्यक्ति इसकी मांग कर रहा है ।

4. जॉगर्स पैंट

जॉगर्स पैंट एक आरामदायक पैंट है जिसे आप कहीं भी पहनकर जा सकते है। इस पैंट की खासियत यह है कि इसमें 6 जेबे होती है। दो-दो आगे पीछे होती होती है और दो जेबें नीचे घुटनों के साइड में होती है। इसे आप टी-शर्ट के साथ पहनकर कर जा सकते है। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

5. टोपी

फैशन को पूरा करने और कुछ अच्छे ढंग में दिखने के लिए आप टोपी को पहन सकते है। इसको आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पहन सकते है और बेहतरीन लग सकते है। यह आपके अलग-अलग वक्तित्व को दर्शाती है।