सोना-चांदी आज हुआ सस्ता, जानिए इनका भाव
सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, खरीदारी का शानदार मौका आपके हाथ से निकल सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है। इंडिया बुलियन एंड जेवेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देश में सोने की कीमत 249 रुपए से गिरी है वहीं दूसरी ओर चाँदी की कीमत 1223 रुपए से कम हो गई है। जिसका मतलब देश में सोना 48150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा और एक किलो चाँदी की कीमत कम होकर 67689 रुपए पर पहुंची है।
धातु 19 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
999 वाले सोने पर 48150 रुपए प्रति 10 ग्राम है , 995 शुद्धता वाले सोने पर 47957 रुपए प्रति दस ग्राम है , 916 शुद्धता वाले सोने पर 44105 रुपए प्रति दस ग्राम है, 750 शुद्धता वाले सोने पर 36113 रुपए प्रति दस ग्राम है, 585 शुद्धता वाले सोने पर 28162 रुपए प्रति दस ग्राम है, 999 शुद्धता वाले चाँदी पर 67689 रुपए एक किलो पर है।
सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए किस बात का ध्यान रखे ? 24 कैरट सोने को शुद्ध माना जाता है मगर 24 कैरट से जेवर नहीं बनते है। केवल 22 कैरट का जेवर बनता है बाकी 2 कैरट कोई धातु मिला कर बनाया जाता है। 22 कैरट ही शुद्ध सोना होता है। शुद्धता को पहचानने के लिए 5 तरह के हॉलमार्क होते है। जेसे अगर 22 कैरट जेवर है तो 916 लिखा होगा , 14 कैरट जेवर होगा तो उस पर 585 लिखा होगा। यह सब जेवर पर लिखा है आप देखकर पहचान सकते है।