NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तरप्रदेश: किसी के घर के बाहर अपना वाहन खड़ा करने पर कटेगा चालान

यदि आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं और आपके घर के बारे कोई अंजान व्यक्ति अपना बाहर खड़ा करके चला जाता है। जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आप इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को दे सकते हैं।

लखनऊ में पिछले 3-4 दिनों से लोग किसी के भी घर के बाहर अपना वाहन पार्क कर चले जाते थे। जिससे घर के लोगो को परेशानी होती थी। इस सबको मध्य नज़र रखते हुए लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने निर्णय लिया है कि अब किसी के घर के बाहर वाहन खड़ा करना हो सकता है महंगा। ट्रैफिक पुलिस ने एक नंबर जारी किया है। यदि कोई उनके घर के सामने आकर वाहन पार्क कर जाते है तो घर के लोग उस नंबर पर कॉल कर चालान लगवा सकते है।

घर के सामने वाहन पार्क करने वालो के अब चालान काटे जाएंगे। लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने तीन नंबर दिए है – 9454405155, 6389304141, 638930424 ।

एडी सी पी ट्रैफिक आरके सिंह ने बताया कि “अक्सर यह देखने में आ रहा था कि लखनऊ शहर में लोगों के घरों के सामने अन्य लोग अपनी गाड़ियों को खड़ा करके चले जाते है, पिछले तीन-चार दिनों से शिकायत आ रही थी कि लोग घरों के सामने और कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं।”

एडी सी पी ट्रैफिक ने निवेदन करते हुए कहा कि “किसी के घर के सामने गाड़ी खड़ी ना करें, क्योंकि जो घर का मालिक होता है, जब वह अपनी गाड़ी बाहर निकालना चाहता हैं तो उसे दिक्कत होती है। जिसके चलते वह डायल 112 पर ट्रैफिक पुलिस को कॉल कर शिकायत कर सकता है। जब पुलिस आती है तो अनावश्यक एक परिस्थिति पैदा हो जाती है।” साथ ही यह भी बताया कि “किसी के घर और कॉलोनी में गाड़ी खड़ी ना करें, कोई बाहर का व्यक्ति अगर आकर कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को दें, हम उस पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।”