बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भिड़े सुवेंदु सरकार और टीएमसी के कार्यकर्ता
बंगाल में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। इस बार टीएमसी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के शिकार हुए हैं, पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु सरकार। मालूम हो कि सुवेंदु सरकार पूर्वी मेदिनापुर में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहाँ पर बाद उनके ऊपर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।
इससे पहले भी सुवेंदु सरकार टीएमसी के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले का आरोप लगा चुके हैं। आपको बता दे कि कुछ ही दिनों पहले सुवेंदु सरकार टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।