इंदिरा गांधी की ‘इमरजेंसी’ पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत; सियासी बवाल शुरू
अपने दमदार अभिनय के साथ ही विवादित बयानों की वजह से भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली चर्चित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 46 साल पहले देश में लगाई गई इमरजेंसी पर फिल्म बनाने जा रही हैं।
इस फ़िल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाएंगी, और साथ उसका डायरेक्शन भी खुद ही करने वाली है। फिल्म में अपने अभिनय को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए और इंदिरा गांधी के किरदार को अच्छे से जानने और समझने के लिए कंगना अगले महीने उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि प्रयागराज आने वाली हैं।
कंगना की इस फिल्म और प्रयागराज के दौरे पर सियासी विवाद शुरू हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस इस मामले को लेकर आमने-सामने आ गई हैं।
कांग्रेस ने कंगना पर इमरजेंसी फिल्म के बहाने ,बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करते हुए इंदिरा गांधी को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने यह सवाल खड़े किए है कि इंदिरा के नाम पर इतराने वाली कांग्रेस, उन्हीं द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र होते ही तिलमिला क्यों जाती है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने कंगना को प्रयागराज में घुसने नहीं देने का ऐलान किया है, तो वहीं बीजेपी ने ताल ठोककर यह दावा किया है कि योगी सरकार के क़ानून के राज में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित देश की बेटी कंगना को कोई भी प्रयागराज आने से जबरन रोक नहीं सकता है।
कंगना की यह फिल्म बड़े पर्दे पर क्या गुल खिलाएगी, ये तो आने वाले वक़्त में पता चलेगा लेकिन उनके प्रयागराज दौरे से पहले ही इमरजेंसी फिल्म को लेकर सियासी गलियारों में घमासान ज़रूर मच गया है।