NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौतें नहीं हुई’ के केंद्र की इस जवाब पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर सवालों की बरसात की : जानिए प्रियंका ने क्या कहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार के उस दावे पर सरकार के उपर सवालों की बरसात कर दी जिसमें राज्यसभा में चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से यह कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई। इस पर प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा हमला किया।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई।” केंद्र सरकार। मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700% तक बढ़ा दिया। क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की। एंपावर्ड ग्रुप और संसदीय समिति की सलाह को नजरंदाज कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई।”

बता दें कि संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र की चर्चा चल रही है इस बीच मंगलवार को राज्यसभा में सरकार से सवाल पूछा गया था कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से कितने मरीजों की मौत हुई ? जिस पर सरकार का कहना था कि ऑक्सीजन की वजह से एक भी मौत नहीं हुई।

राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों की तरफ से मिलने वाले आंकड़ों को कंपाइल करके हम छापते हैं। केंद्र सरकार की इससे ज्यादा कोई भूमिका नहीं होती। इस जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने अपना पल्ला झाड़ते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था राज्यों के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत का जिक्र नहीं किया। इसका जिक्र करके केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया कि विपक्ष के इन सवालों की जवाबदेही केंद्र सरकार की नहीं राज्य सरकारों की है। हालांकि सवाल ये भी उठता है कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का आंकड़ा राज्यों ने केंद्र को क्यो नहीं दी?