NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तमिलनाडु: पांच पैसे का सिक्का लाओ-जी भर बिरयानी खाओ

तमिलनाडु के चेन्नई में एक बिरयानी स्टॉल के मालिक ने ऑफर दिया कि जो कोई भी 5 पैसे का सिक्का लेकर आएगा, उसे बिरयानी दी जाएगी। बस फिर क्या था, 5 पैसे का सिक्का लेकर बिरयानी के लिए सैकड़ों की भीड़ जुट गई।

प्रस्ताव देते वक्त उस दुकान मालिक को तो इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि उसकी इस घोषणा से इतना बड़ा बवाल मच जाएगा। अगले दिन, पांच पैसो के साथ 300 से ज्यादा लोग इकठ्ठा हो गए। लोग मुफ्त की बिरयानी खाने के चक्कर में यह भूल गए कि अभी भी कोरोना वायरस गया नहीं है। वे नियमो का उल्लंघन करते हुए वही खड़े रहे। उन लोगो ने हंगामा किया। हालात इतने बिगड़ गए कि दुकान मालिक को शटर गिराकर पुलिस को बुलाना पड़ा।

इसके बाद पुलिस ने आकर लोगों को संभाला और भीड़ को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस बीच कुछ लोगों ने ये भी शिकायत की कि 5 पैसे देने के बाद भी उन्हें बिरयानी नहीं दी गई।