NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
24 जुलाई को जारी होगा राजस्थान बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर 24 जुलाई, शनिवार को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। राजस्थान बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड की घोषणा करते हुए कहा था कि वह 45 दिनों में रिजल्ट घोषित करेगा। 24 जुलाई को असेसमेंट स्कीम घोषित होने में ठीक 45 दिन होंगे।

रिजल्ट कैसे बनाया गया ?

राजस्थान बोर्ड छात्रों के 10वी, 11वी और 12वी कक्षाओं के नम्बरों को मिला कर, रिजल्ट जारी करेंगे। जिनमे से 10वी कक्षा के 40 प्रतिशत नम्बरों को महत्व दिया है, 11वी कक्षा के 20 प्रतिशत नम्बरों को महत्व दिया है और 12वी कक्षा के 20 प्रतिशत नम्बरों को महत्व दिया है।

राजस्थान बोर्ड छात्रों को एक प्रस्ताव भी देंगे। जिसमे यदि वे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वे परीक्षाएं दे सकते है। 12वी के छात्र अपने रोल नंबर के द्वारा रिजल्ट देख पाएंगे।

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। 24 जुलाई को rajeduboard.rajasthan.gov.in, and rajresults.nic.in इन वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते है। इस वर्ष करीब 9. 5 लाख विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड के लिए पंजीकरण हुआ है।

इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

– स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या अन्य सबमिट करें.
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब इसे चेक कर लें.
– भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.