दिल्ली में हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में दो चचेरे भाई साजिद और वाजिद 2 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुए है। यह दोनों बरेली के रहने वाले है। साजिद की उम्र 24 साल और वाजिद की उम्र 28 साल है। यह दोनों आरोपी रॉ मैटेरियल से हेरोइन तैयार करने में माहिर हैं। यह दोनों आरोपी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार हुए है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, “13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि हेरोइन की आपूर्ति में शामिल दो व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के लिए गाजीपुर के श्मशान घाट के पास आएंगे। इसके बाद एक योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया और उनके पास से हेरोइन के दो पार्सल बरामद किये गये।’’

साजिद-वाजिद को रिमांड पर लेकर हेरोइन सप्लाई के मुख्य स्रोत को पकड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने हेरोइन बनाने के स्थान को भी बताया है, जो गंगा नदी के किनारे गांव भैरा के जंगल में मौजूद है। इनके पास से हेरोइन बनाने के बर्तन और गैस सिलेंडर भी बरामद हुए है।

साजिद और वाजिद दोनों ने जल्दी और बहुत सारा पैसा कमाने के लिए बरेली के बाहर कुछ दवा सप्लायरों से संपर्क किया। जल्द ही वे हेरोइन के बड़े सप्लायर बन गए। वे अपराध की सीढ़ी पर चढ़ते गए और उन दोनों ने बरेली और दिल्ली में भारी मात्रा में हेरोइन बनाना और बेचना शुरू कर दिया था। पुलिस उन दोनों से लगातार पूछताछ कर चैन को खत्म करने की कोशिश कर रही है।