NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हरियाणा: आज से खुलेंगे छठवीं से आठवीं कक्षा के स्कूल; घर से पानी की बोतल और साइकिल पर आना आवश्यक

हरियाणा में 16 जुलाई से 9वी से 12वी के स्कूल खुलने के बाद आज शुक्रवार यानि 23 जुलाई को छठवीं से आठवीं कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे। कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को स्कूल बुलाने की तैयारी कर ली है। स्कूल में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को आने की इजाज़त है। स्कूल आने के लिए घर से साइकिल पर आना होगा और पानी की बोतल भी लानी होगी।

शिक्षा विभाग की तरफ से कुछ आदेश दिए गए है। बच्चों को मिड डे मील नहीं मिलेगा, बच्चों को साइकिल पर आना होगा और घर से पानी की बोतल भी लानी होगी। कक्षाओं में छात्रों के नाम डेस्क पर लिखे होंगे उनको उन्ही डेस्को पर बैठना होगा। कक्षा में 30 से ज्यादा बच्चे बैठने की अनुमति नहीं है।

पहली कक्षा से पांचवी कक्षा वाले छात्रों के स्कूल नहीं खोले गए है।

शिक्षा विभाग ने 10वी और 12वी के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करने का फैसला लिया है। साथ ही छात्रों को एक प्रस्ताव भी दिया है कि यदि किसी छात्र को अपने नम्बरों से सहमति नहीं है तो वे अपनी परीक्षाए ऑनलाइन दे सकते है।