गुरु पूर्णिमा 2021: हरिद्वार में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर रोक, लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने गुरु पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को सांकेतिक रखने का आदेश दिया है।
24 जुलाई को श्री गंगा सभा और तीर्थ पुरोहित ही सांकेतिक रूप से पूजन कर स्नान कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान 72 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने पर गुरुओं के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की अनुमति दी गई है। लेकिन गंगा में स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई है।
निगेटिव रिपोर्ट से श्रद्धालु हरिद्वार तो आ सकेंगे, लेकिन गंगा में स्नान नहीं कर पाएंगे। हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी।
गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म का बड़ा उत्सव है। पर्व मनाना भी जरूरी है। पुलिस-प्रशासन कोविड नियमों का पालन कराते हुए शिष्यों को भक्तों से मिलने की अनुमति दे।
कांवड़ मेला स्थगित हो गया है। डीएम सी रविशंकर ने बृहस्पतिवार को कांवड़ मेला स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गुरु पूर्णिमा पर बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। इससे कोरोना फैलने के पूरे आसार है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा।
एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने अमरउजाला को बताया कि गुरु पूर्णिमा पर हरकी पैड़ी पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। बॉर्डर पर भी सख्ती की जाएगी। गुरु का पूजन करने आने वालों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। डीएम सी रविशंकर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल के लिए टैंकरों के ज़रिये गंगाजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।