दिल्ली: फाइव स्टार होटल में हिस्से का झांसा देकर एनआरआई से करोड़ों ठगे
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को 5 स्टार होटल का मालिक बताकर कनाडा में रहने वाले एक बुजुर्ग कारोबारी से होटल में निवेश कराने के नाम पर करोड़ो रुपये ठग लिए। इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है। ठग की पहचान 50 वर्ष का राजकुमार खत्री के रूप में हुई है।
आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिशनर आरके सिंह के मुताबिक कनाडा के कारोबारी ने शिकायत देकर आजतक को बताया कि उसे राजकुमार खत्री नाम का एक शख्स मिला। जिसने बताया कि वो आल इंडिया हेंडीक्राफ्ट एसोसिएशन का चेयरमैन है और उसकी त्रिमूर्ति इम्पेक्स नाम की एक फर्म है। जांच में पाया गया कि कागज़ात फ़र्ज़ी है।
ठग ने एनआरआई से 50 प्रतिशत शेयर के बदले उसकी 11 प्रॉपर्टी अपने नाम ट्रांसफर करवा लीं और उन्हें गिरवी रखकर 5.50 करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी राजकुमार ने पीड़ित से कहा कि वो होटल उसने किसी बड़े कारोबारी को बेच दिया है। पैसा मिलते ही उसका हिस्सा वापस दे दिया जाएगा। लेकिन कई बार कहने के बाद भी जब पीड़ित को पैसा नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी को जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही ज़ारी है।