NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीएमसी सांसद शांतनु सेन को इस पूरे सत्र के लिए किया गया निलंबित : जानिए सभापति ने ऐसा क्यों किया

सरकार ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शांतनु सेन को हाउस के नियमों के खिलाफ कार्य करने की जुर्म में इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। सेन को निलंबित करने को लेकर सरकार ने सभापति को लिखित में शिकायत की थी। दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से कागज छीनकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शांतनु सेन ने चेयर की तरफ उछाल दी थी। उस दौरान वैष्णव पेगासस जासूसी कांड पर अपनी सफाई दे रहे थे।

सेन की इस हरकत के बाद बीजेपी के सांसदों ने हंगामा किया और सरकार ने कल शाम में ही बैठककर टीएमसी सांसद के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव लाने का मन बना लिया था।

आज राज्यसभा के सभापति को सरकार की तरफ से सेन को उनके कृत्य के लिए निलंबित करने के लिए लिखित शिकायत दी गई। सभापति ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीएमसी सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। माना जा रहा था कि सेन पर धारा 269 के तहत कार्रवाई कर इस पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा सकता है।

वहीं, संसद में हुई कल की घटना पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “TMC की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है और वो ही संस्कृति वो संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में भाजपा के कार्यक​र्ताओं पर जिस तरह की हिंसा की है, उसी संस्कृति को आज वो संसद में ला रहे हैं।”