कोरोना मृतकों के परिवार को राहत! श्रम मंत्रालय ने मासिक पेंशन की नई स्कीम को दी मंजूरी
कोरोना के संकट में लाखों लोगो ने जान गवाई है। कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों के लिए एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी ईएसआईसी ने हाल ही में कोविड-19 रिलीफ स्कीम को मंजूरी दी है।
बता दें, इस योजना को प्राप्त करने के लिए किसी भी कंपनी के अंदर कम से कम 70 दिन के जिसने ईएसआईसी में योगदान दिया, उनके परिवार को योजना लाभ मिलेगा।
श्रम मंत्रालय ने कोविड -19 रिलीफ स्कीम को नोटिफिकेशन जारी किया। ईएसआईसी कार्ड होल्डर की कोरोना से मरने पर, उनके परिवारों की मदद करी जाएगी। ईएसआईसी की और से कम से कम 1800 रुपए प्रति महीने की पेंशन मिलेगी।
इस योजना का वही परिवार लाभ ले सकता है जिसका सदस्य कोविड के कारण मरा हो और साथ ही वह व्यक्ति कोविड होने से पहले तीन महीने तक किसी कंपनी का कर्मचारी होना ज़रूरी है।
ईएसआईसी योजना के अनुसार योगदान देने वाले व्यक्ति की यदि कोरोना से मौत हो जाती है तो उसके परिवार को हर महीने, कर्मचारी की अंतिम सैलरी का 90 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा।