राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 45.37 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अभी तक 45 करोड़ 37 लाख से अधिक कोविड-रोधी टीके उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा 11 लाख 79 हजार से अधिक टीके उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। राज्य अब तक तकरीबन 42 करोड़ आठ लाख टीकों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास तीन करोड़ 29 लाख से अधिक टीके उपलब्ध हैं।
केन्द्र सरकार देश भर में तेजी से और व्यापक रूप से टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध है। वह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा रही है।