ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी: सुरजेवाला और श्रीनिवास को हिरासत में लिया, काला कानून वापस लो के लगे नारे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, बीवी श्रीनिवास और दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कई कांग्रेसी नेता नजर आए। इस दौरान सुरजेवाला और श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया है।
राहुल गांधी ने अमरउजाला को बताया, ” ये किसान की आवाज है, किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है। मैं किसानों का संदेश लेकर आया हूँ। सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं। किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।”
देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान करीब एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हो, लेकिन सरकार का कहना है कि कानून वापस नहीं होंगे। अगर कोई बदलाव करना है, तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है।
किसानों की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई जा रही है। करीब 200 किसान हर रोज जंतर-मंतर पर संसद करेंगे। बता दें, पिछले करीब एक साल से किसानों का आंदोलन दिल्ली के टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है।