NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
JEE (Advanced) 2021: 3 अक्टूबर 2021 से होगी आयोजित, कोविड-प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ट्वीट कर घोषणा की है कि आईआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) – एडवांस्ड 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 से आयोजित होगी। परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

वहीं, महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जो छात्र जेईई परीक्षा के तीसरे सत्र में शामिल नहीं हो पा रहे हैं उन्हें इन परीक्षाओं में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा, इसकी घोषणा खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि IIT में प्रवेश के लिए JEE (Advanced) 2021 परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इस साल यह परीक्षा आईआईटी-खड़गपुर आयोजित कर रहा है। जेईई-एडवांस प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जबकि जेईई-मेन्स देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पहले तीन जुलाई को होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

धर्मेंद्र प्रधान ने बीते शनिवार को कहा था कि महाराष्ट्र में भारी बारिश, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के जेईई-मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका मिलेगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर राज्य के विद्यार्थी समुदाय को राहत प्रदान करने के लिए मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को सलाह दी है कि वे उन सभी अभ्यर्थियों को एक और मौका दें, जो तीसरे सत्र में जेईई (मुख्य) परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में सक्षम नहीं हों ।

उन्होंने ट्वीट किया, कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली, सातारा के वे विद्यार्थी जो 25 और 27 जुलाई को जेईई (मुख्य) परीक्षा-2021 के तीसरे सत्र में शामिल हो पाने में असमर्थ हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें दूसरा अवसर दिया जाएगा और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी इस संबंध में जल्द ही तारीख़ों की घोषणा करेगी।