NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
असम और मिजोरम के बीच हुई घटना को लेकर राहुल गाँधी ने गृह मंत्री पर साधा निशाना

सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निशाना साधा गया है। इस घटना को अमित शाह की नाकामयाबी बताकर राहुल ने कहा कि उनके वजह से ही लोगों में नफरत और अविश्वास पैदा हो रहा है। साथ ही राहुल गाँधी ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद की है।

बता दें कि इस सीमा विवाद झगड़े को लेकर असम-मिजोरम बॉर्डर के लायलापुर में असम पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है।

राहुल गांधी ने इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं, मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।

गृह मंत्री ने लोगों के जीवन में नफरत और अविश्वास पैदा एक बार फिर देश को विफल कर दिया है। भारत अब इसके भयानक परिणाम भुगत रहा है।

दोनों राज्य एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

इस घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है। मिजोरम ने असम पुलिस के जवानों पर फायरिंग का आरोप लगाया है, वहीं असम ने आरोप लगाया है कि मिजोरम के लोगों ने गोलीबारी की है।