तेजस्वी ने कहा, सदन का बहिष्कार करते रहेंगे जब तक सरकार ……..
बिहार: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन था लेकिन पूरा विपक्ष ने सदन का बॉयकॉट कर दिया। सभी विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन के बाहर आकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा से निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक हमें सदन के अंदर बहस करने का मौका नहीं दिया जाता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी विधायक कल से विधानसभा की कार्रवाही में भाग लेने के लिए सदन के अंदर नहीं जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि विधानमंडल के बाहरी परिसर में महागठबंधन के सभी विधायक हर रोज अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने जन जातीय जनगणना पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जन जातीय जनगणना के लिए सदन की कमेटी बनाकर प्रधानमंत्री सदन की कमेटी से मुलाकात करें। उन्होंने जन जातीय जनगणना की वकालत करने की भी प्रधानमंत्री को सलाह दी। आगे तेजस्वी ने कहा कि अगर कमेटी नहीं बनेगी तो राज्य सरकार को अपने खर्चे से जनगणना करानी चाहिए।
अधिकारीयों की संपत्ति की जांच हो : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे सदन का विपक्ष ने बॉयकॉट करने का निर्णय लेने के साथ ही सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग करता है। वहीं अन्य विधायकों ने भी इस बात से सहमति जताई। तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि परिसर आना और सदन में जाना दोनों में अंतर है।
“कुछ लोग विधानसभा को अपनी जागीर समझ बैठे हैं। वे जनता के मुद्दों पर बहस नहीं चाहते हैं। जहां जनता की सुनवाई नहीं, जहां पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई व महंगाई पर चर्चा नहीं होती वहां जाने का कोई मतलब नहीं है। जबतक विधायकों की पिटाई के मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक नहीं होती हम विधानसभा का बहिष्कार करेंगे।”