NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

दिल्ली : सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अस्थाना का कार्यकाल एक साल का होगा। वे एक साल तक दिल्ली को सँभालने का कार्य करेंगे।

गृह मंत्रालय ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

राकेश अस्थाना की सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच में भी निगरानी थी। वे गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी है। राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इस समय वे बीएसएफ के डीजी और एनसीबी के चीफ हैं। बीएसएफ में रहते हुए उन्होंने कई बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व किया है।

वे सूरत कमिश्नर भी रह चूके है। जब वे सूरत कमिश्नर थे तो, उन्होंने आसाराम से जुड़े मामले में एक महत्वपूर्ण जांच में अपनी निगरानी शुरू की थी जिसमें आसाराम और उनके बेटे की गिरफ्तारी भी हुई थी।

राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में रहते हुए भी उन्होंने दिल्ली, मुंबई और देश के कई राज्यों में बड़े ड्रग्स ऑपरेशन किए हैं। गौरतलब है कि हाल में ही सीबीआई डायरेक्टर के लिए भी राकेश अस्थाना की चर्चा थी।