टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाडियों को रेलवे का तोहफा

टोक्यो ओलंपिक में खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन ने खिलाडियों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है ।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के 25 एथलीट, 5 कोच और 1 फिजियो को जो 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही गयी है।

भारतीय रेलवे के खिलाडियों का ओलंपिक खेलों में सबसे बड़ा योगदान रहा है । टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे लगभग 20% खिलाड़ी रेलवे से है ।

इसी क्रम में खिलाडियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय रेलवे एथलीटों और अधिकारियों के लिए विशेष नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

किस खिलाडी को कितना पुरस्कार

स्वर्ण पदक : ₹.3 करोड़

रजत पदक : ₹ 2 करोड़

कांस्य पदक : ₹1 करोड़

8वें प्रतिभागी तक : ₹ 35 लाख

प्रतिभागी : ₹ 7.5 लाख

स्वर्ण पदक विजेता एथलीट के कोच : ₹ 25 लाख

रजत पदक विजेता एथलीट के कोच : ₹ 20 लाख

कांस्य पदक विजेता एथलीट के कोच : ₹ 15 लाख

प्रतिभागी एथलीटों के अन्य कोच: ₹ 7.5 लाख