कर्नाटक में हारेगी भाजपा: सिद्धारमैया
कर्नाटक: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे और नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के शपथ ग्रहण के बाद से ही केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कर्नाटक कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम रहे सिद्धारमैया ने कहा कि अगले चुनाव में मोदी सरकार कर्नाटक में बुरी तरह से हारने वाली है।
ANI न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्र ने जवाब देते हुए कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। कर्नाटक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर की तरह केंद्रीय मंत्री ने भी झूठ बोला है।
पिछले 2 वर्षों में, इस सरकार ने प्रशासन पर ध्यान केंद्रित नहीं किया है। वे केवल भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन में ही शामिल रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 26 जुलाई 2019 को बीजेपी सत्ता में आई थी और 26 जुलाई 2021 को ही बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ऑपरेशन कमला किया, 14 विधायक खरीदे और सरकार बनाई। यह अवैध सरकार है ,उन्होंने गठबंधन सरकार को अस्थिर किया और विधायकों को खरीदकर सरकार बनाई।
पीएम नरेंद्र मोदी को पता था कि कर्नाटक में बीजेपी अगले चुनाव में बुरी तरह हारेगी, इसलिए उन्होंने बीएस येदियुरप्पा को बदल दिया। लेकिन यह काम नहीं करने वाला इसके बाद भी, वे अगले चुनाव में निश्चित रूप से हारेंगे।
PM Narendra Modi changed BS Yediyurappa because they knew BJP in Karnataka will lose badly in the next election, that's why they changed him. But that doesn't work, they will lose for sure in the next election: Karnataka Congress leader and former CM Siddaramaiah pic.twitter.com/MsbYHomjW5
— ANI (@ANI) July 29, 2021
बसवराज बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा की मांग के बाद ही मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया था। बोम्मई के सीएम पद मिलने के पीछे येदियुरप्पा ही कारण है इसलिए वह येदियुरप्पा के पक्ष में ही काम करते रहेंगे।