मध्य प्रदेश: स्कूल खुलते ही बंदरों के दल की एंट्री, प्रिंसिपल की कुर्सी पर जमाया कब्जा
ग्वालियर के डबरा स्थित सरकारी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में बंदरों का एक दल प्रिंसिपल की कुर्सी पर कब्जा कर बैठ गया, जिसका मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटे बंदर स्कूल स्टाफ के सिर पर चढ़कर उछल-कूद करते नजर आ रहे हैं। साथ ही शैतानी बंदरों ने 2 व्यक्तियों को भी काट लिया।
बता दें कि लंबे समय बाद 11वीं और 12वीं के स्कूल शुरू होने पर प्रवेश लेने के लिए छात्र और उनके अभिभावक भी पहुंचे थे। छात्र स्कूल में आने लगे, तभी पांच-सात बंदरों का दल स्कूल में आ गया।
छोटे बंदरों ने प्रिंसिपल के कमरे में धावा बोल दिया। जबकि डर के मारे प्रिंसिपल साहब ने कुर्सी छोड़ दी, तो छोटे बंदरों ने उस पर कब्जा कर लिया।
छोटे दल के बंदरों ने पूरे स्कूल में उछल-कूद किया। इसी बीच बंदर ने 2 व्यक्तियों को पैरों पर काट लिया।
प्रिंसिपल ने बंदरों की उछाल-कूद से परेशान हो कर अधिकारियों से बात कर उन्हें स्कूल से निकालने को कहा। कार्यवाही जारी है।