प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के भाषण के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे
15 अगस्त, 2021 को देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, इस बार आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव दे सकते हैं।
पीएम मोदी ने ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के लिए शुक्रवार को नागरिकों से सुझाव मांगे और कहा कि उनके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे।
माय-गव ने जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे हैं, जिन्हें इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के व्याख्यान में शामिल किया जा सके।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने माय-गव की पोस्ट को टैग करते हुये ट्वीट किया हैः “लाल किले की प्राचीरों से आपके विचार और सुझाव गुंजायमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के व्याख्यान में शामिल करने के लिये आपके क्या विचार और सुझाव हैं? अपने विचारों-सुझावों को @mygovindia पर साझा करें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए सीधे जनता से सुझाव मांगते रहे हैं।