Friendship Day: दोस्तों को देने के लिए 5 खास गिफ्ट
हर रिश्ता अपने आप में अलग अहमियत रखता है, लेकिन दोस्ती का रिश्ता ऐसा हैजो बेहद खास होता है। इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है, फ्रैंडशिप डे दोस्तलोग साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रैट करते हैं।
फ्रेंडशिप डे उन दोस्तों को शुक्रिया और सम्मान देने का दिन है, जिन्होंने आपके सुख और दुख में हमेशा साथ दिया है, कभी किसी मुसीबत में आपको अकेला नहीं छोड़ा।
इस साल फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त 2021 यानी कल मनाया जाएगा। ऐसे में आप इस दिन अपने दोस्तों को कुछ खास उपहार देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।
वैसे दोस्ती किसी तोहफे की मोहताज तो नहीं है, लेकिन हमारा दोस्त हमारे लिए कितना खास है इसका एहसास दिलाने के लिए हम उन्हें उपहार जरूर देना चाहिए।
आइए जानते हैं फ्रैंडशिप डे पर ऐसे कौन-से 5 बेस्ट गिफ्ट है जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं।
1- फ्रेंडशिप बैंड- आपको अपने दोस्त को सबसे पहले और जो गिफ्ट जरूर देना चाहिए, वो है फ्रेंडशिप बैंड। आप इस दिन अपने दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड पहनाकर इस दिन की मुबारकबाद दे सकते हैं।
2 -कॉफी मग- इस कॉफी मग में आप अपने और अपने दोस्त की फोटो और फ्रेंड्स फॉरेवर प्रिंट करवा सकते हैं।
3- कुशन- दोस्त को फनी कोट्स वाले कुशन का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं या फिर इन कुशन पर आप अपने और दोस्त की कुछ फोटोज प्रिंट करवा सकते है।
4 – फोटो कोलाज- फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपने खास दोस्त को यादगार तोहफा देना चाहते हैं तो नई और पुरानी तस्वीरों का एक प्यारा सा कोलाज बनाकर आप गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी दोस्ती के खूबसूरत लम्हों की तस्वीरों का कोलाज अपने दोस्त को आप फ्रेंडशिप डे पर देंगे तो यकीनन यह तोहफा आपके दोस्त को बेहद पसंद आएगा।
5 – टी-शर्ट- आप अपने बेस्ट फ्रेंड और अपने लिए एक जैसी टी-शर्ट खरीदें, एक जैसी टी-शर्ट पहनकर आप इस दिन को सेलिब्रेट करें। सेम टीशर्ट आपकी दोस्ती में और चार चाँद लगा देगा।