NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
2024 में खेला नहीं, नरेंद्र मोदी का मेला होगा : रामदास अठावले

अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जितना विरोध करेंगे, भाजपा उतनी मज़बूत होगी।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ANI न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान में कहा कि ममता बनर्जी बोल रही हैं की 2024 में खेला होगा, मैं उनको बताना चाहता हूं कि 2024 में नरेंद्र मोदी का मेला होगा और दोबारा सत्ता में आएंगे। भाजपा को विपक्ष से ड़र नहीं लगता। आप जितना विरोध भाजपा का करेंगे, भाजपा उतनी मज़बूत होगी।

इससे पहले रामदास अठावले ने ट्विटर पर कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई ‘खेला’ नहीं बल्कि एक ‘मेला’ होगा। पीएम मोदी प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने जाएंगे।

अठावले ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि नरेंद्र मोदी का सामना करना ममता बनर्जी की क्षमता में नहीं है। आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनेंगें।

बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने दिल्ली का पांच दिवसीय दौरा किया था ,इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के अलावा अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात की थी।

विपक्षी नेताओं से ममता की मुलाकात ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संभावित एकजुट विपक्ष के अटकलें लगनी शुरू हो गयी।