तालिबान पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, अफगान वायुसेना ने एयरस्ट्राइक कर 254 आतंकियों को ढेर किया
अफगानिस्तान में आतंक फैला रहे तालिबान पर देश की एयरफोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। एयरफोर्स ने तालिबान के अलग अलग ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर 254 तालिबानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि 97 से ज्यादा आतंकी घायल बताए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, अफगानी सेना ने 24 घंटे के अंदर काबुल, कंधार, कुंदुज, हेरात, हेलमंद और गजनी समेत आतंकियों के 13 ठिकाने को अपना निशाना बनाया।
वायु सेना के इस एयरस्ट्राइक को तालिबानी आतंकियों पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विस्फोटक से लदी एक गाड़ी को उड़ा दिया गया। इस दौरान 13 आईईडी भी अफगानी सेना द्वारा डिफ्यूज़ किया गया। वायुसेना ने कल भी कंधार के एक इलाके में तालिबानी आतंकियों के बंकरों पर हमला किया था। इस कार्रवाई में 10 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
बता दें कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से तालिबान ने देश के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया। वह तेजी समूचे देश पर कब्जा करने की ओर अग्रसर है। हाल के दिनों में अफगानिस्तान में हिंसा के मामलों में तेजी आई है। उसका आतंक चरम पर है। कई लोग अपना घर बार छोड़ रिफ्यूजी कैंप में रहने को मजबूर हो गए हैं। वह कई पड़ोसी देशों के साथ लगती सीमाओं पर अपना अधिकार कायम कर लिया है और कई प्रांतीय राजधानियों पर उसके कब्जा करने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका-नाटो सैनिकों की वापसी का 95 फीसदी काम पूरा हो गया है। 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से उनकी पूर्ण वापसी हो जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इसी अवधि में छह महीने की तुलना में इस साल के छह महीने में अफगानिस्तान में हिंसा के दौरान मारे गए और जख्मी हुए नागरिकों की संख्या में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट स्पष्ट चेतावनी देती है। हिंसा पर लगाम कसनी होगी नहीं तो इस साल काफी संख्या में अफगान नागरिक मारे जाएंगे और जख्मी होंगे।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को तालिबान के समर्थन में बयान देते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा था कि तालिबान कोई सैन्य संगठन नहीं है बल्कि वह भी एक सामान्य नागरिक हैं।